नई दिल्ली. CTET 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित करेगा. यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की जानकारी, पाठ्यक्रम, भाषा, योग्यता, फीस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी सीटीईटी की वेबसाइट पर 20 सितंबर से उपलब्ध होगी.
CTET 2021 के लिए ऐसे करें अप्लाई
-ctet.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर ‘CTET 2021 application form’ पर क्लिक करें
-‘Apply’ पर क्लिक करें.
-अपना लॉग इन अकाउंट क्रिएट करें, registration/application number नोट करें.
-बताए गए फॉर्मेट में एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
-सबमिट करें.
सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा कराना होगा.
Leave A Comment