सार
ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। इस भर्ती के लिए मार्च 2019 में ही नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी पिछले 2 साल से परीक्षा की तरीखों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रेलवे ने इस संबंध में अभ्यर्थियों को अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि रेलवे ने इस भर्ती के लिए कुछ समय पहले परीक्षा करवाने का ऐलान किया था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उस समय परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका। गौरतलब है कि ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए रेलवे ने मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे थे। 2 साल की अवधि बीत जाने के बाद भी इन पदों के लिए अभी तक परीक्षा नहीं होने से अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है और इसकी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो पक्की और बेहतर तैयारी के लिए आपको आज ही सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ जाना चाहिए।
क्यों हो रहा है विलंब :
ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के मन में बार बार यह सवाल आता है कि इस भर्ती के लिए अभी तक आखिर परीक्षा का आयोजन क्यों नहीं किया गया है। रेलवे द्वारा इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते समय कहा गया था कि इस भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 2019 में ही करवा लिया जाएगा। लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी अभ्यर्थियों को अभी तक परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।
ग्रुप D के इन पदों के लिए परीक्षा के आयोजन में नोटिफिकेशन जारी होने से अभी तक काफी मुश्किलें आई हैं। दरअसल पहले इस भर्ती के लिए एजेंसी का ही चयन नहीं हुआ था और जब एजेंसी का चयन हुआ तो उस समय तक देश में कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी थी। कोरोना महामारी के पहले लहर के बीतने के बाद इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल से जून के महीने के करवाने का ऐलान किया गया था, लेकिन इस समय तक देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर आ गई और फिर से परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका।
कब तक किया जा सकता है परीक्षा की तारीखों का ऐलान :
ग्रुप D के इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जा सकता है। गौरतलब है कि ग्रुप D की परीक्षा में देरी की एक वजह NTPC भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन होना भी था। रेलवे ने ग्रुप D और NTPC भर्ती के लिए एकसाथ आवेदन मांगे थे। NTPC भर्ती के लिए रेलवे ने 31 जुलाई 2021 को अंतिम परीक्षा का आयोजन किया था, ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि अगस्त माह के आखिर तक रेलवे ग्रुप D परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी कर सकता है।
Leave A Comment