HPSC Recruitment 2021: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइटhpsc.gov.in पर 15 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।
HPSC Recruitment 2021 के माध्यम से सिविल जज के कुल 256 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
How to apply for HPSC Civil Judge Recruitment 2021
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइटhpsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे एडवरटाइजमेंट टैब पर क्लिक करें और फिर सिविल जज पद के लिए दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार ईमेल आईडी, जन्मतिथि और अन्य जानकारी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार नेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
बता दें कि HPSC Civil Judge Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और फिर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा अक्टूबर या नवंबर में आयोजित किए जाने की संभावना है। प्रिलिमनरी परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Leave A Comment