RRB Group D Admit Card 2021 LIVE Updates: रेलवे में आरआरबी ग्रुप डी के तहत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को जल्द ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है। बोर्ड की तरफ से जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि कब और किसका एग्जाम होना है। एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम की तारीख जारी कर दी जाएगी। उम्मीद है कि आरआरबी एनटीपीसी की तरह ही एग्जाम से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में सभी विषयों से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। RRB Group D परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में एनालॉजी, डाटा सफिशिएंसी, सिलाजिस्म, कोडिंग-डिकोडिंग, रिलेशनशिप आदि से सवाल पूछे जाएंगे।
Leave A Comment