DU Admission 2021: डीयू की एकेडमिक काउंसिल (AC) ने कॉलेजों में सर्टिफिकेट (Certificate), डिप्लोमा (Diploma), ग्रेजुएशन (Graduation) और पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) के 10 नए कोर्सेज को शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इन कोर्सेज के शुरू होने से कॉलेजों की सीटों (Seats) में बढ़ोतरी होगी
नई दिल्ली. DU Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के पांच कॉलेजों में (Colleges) जल्द ही दस नए कोर्स (Courses) शुरू होने जा रहे हैं. डीयू की एकेडमिक काउंसिल (AC) ने कॉलेजों में सर्टिफिकेट (Certificate), डिप्लोमा (Diploma), ग्रेजुएशन (Graduation) और पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) के इन 10 नए कोर्सेज को शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इन कोर्सेज के शुरू होने से कॉलेजों की सीटों (Seats) में बढ़ोतरी होगी जिसका फायदा सीधे तौर पर स्टूडेंट्स (Students) को एडमिशन (Admission) प्रोसेस में मिलेगा. अब इन कोर्सेज को आगामी 30 अगस्त को होने जा रही कार्यकारी परिषद (EC) की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलते ही कॉलेज ये नए कोर्सेज शुरू कर सकेंगे.
डीयू एकेडमिक काउंसिल (AC) सदस्य डॉ आलोक रंजन पांडेय के मुताबिक हाल में आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, इनमें से एक महत्वपूर्ण फैसला यह है कि कुछ कॉलेजों में कुछ नए कोर्सेज शुरू करने की मंजूरी दी गई है. एसी ने पांच कॉलेजों में दस कोर्सेज शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है. इनमें से ऑनर्स कोर्सेज को शुरू करने के लिए कॉलेजों को यूजीसी (UGC) से मंजूरी लेनी होगी. लिहाजा यह अभी शुरू नहीं हो सकते हैं. हंसराज कॉलेज को सर्वाधिक तीन ऑनर्स कोर्सेज की मंजूरी मिली है. वर्तमान मेंं इस कॉलेज में अधिकतर साइंस कोर्सेज हैं. कॉलेज की कुल सीटोंं की संख्या 1200 के करीब है. अगर नए ऑनर्स कोर्सेज को मंजूरी मिल जाती है तो सीटों की संख्या में 100 सीटों की बढ़ोतरी होना तय है. इससे स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन्स के अवसर भी बढ़ जाएंगे.
रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल के मुताबिक मास मीडिया एंड फिल्म स्टडीज में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए वे यूजीसी से पहले ही मंजूरी ले चुके हैं. इसलिए इस कोर्स को अभी तत्काल प्रभाव से शुरू कर सकते हैं. जबकि अन्य कोर्सेज को शुरू करने के लिए उन्हें मंजूरी लेनी होगी. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि बाकी नए कोर्सेज को कब तक शुरू किया जा सकेगा.
Leave A Comment