भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों के 4264 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हो गई है और यह 22 सितंबर तक जारी रहेगी।
उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 4264 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की तैयारी करने की जरूरत नहीं है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती में अभ्यर्थियों की नियुक्ति उनके दसवीं के मार्क्स के आधार पर तैयार किए गए मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हो गई है और यह 22 सितंबर तक जारी रहेगी।
निम्नलिखित योग्यता वाले अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन :
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का हिंदी भाषा के साथ दसवीं पास होना आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थियों के पास कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स करने का अनुभव होना चाहिए। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इतनी मिलेगी सैलरी और करने होंगे ये काम :
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी, तो वहीं जीडीएस/एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी। इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को डाक टिकट और स्टेशनरी बेचना, भारतीय डाक वितरण बैंक (IPPB) के खातों में ग्राहकों के पैसे जमा करना और निकालना, चिट्ठी, पत्र एवं अन्य डाक का घर-घर जा कर वितरण करना, डाक घर से सम्बंधित स्कीमों के बारे में ग्रामीणों को जागरुक करने हेतू मेले एवं मार्केटिंग के कार्य करना, ब्रांच पोस्टमास्टर की उसके दैनिक आधिकारिक कार्यों में सहायता जैसे कार्य करने होंगे।
Leave A Comment