Kerala TET Answer Key 2021: श्रेणी I की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक की भर्ती के लिए है. वहीं श्रेणी II की परीक्षा कक्षा 6 से 7 के शिक्षकों की भर्ती के लिए है. श्रेणी III केटीईटी परीक्षा कक्षा 8 से 10 के शिक्षकों की भर्ती के लिए है.
नई दिल्ली. Kerala TET Answer Key 2021: केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की आज जारी कर दी गई है. आंसर की केरल शिक्षा भवन की ओर से जारी की गई है. बता दें कि केटीईटी आंसर की 2021 श्रेणी I, II, III और श्रेणी IV शिक्षक पात्रता परीक्षा (KTET) 2021 के लिए जारी की गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी केरल टेट परीक्षा की आंसर की आधिकारिक लिंक keralapareekshabhavan.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी को आंसर-की में दिए गए किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति है तो वे अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
बता दें कि केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त और 1 सितंबर को किया गया था. श्रेणी I की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक की भर्ती के लिए है. वहीं श्रेणी II की परीक्षा कक्षा 6 से 7 के शिक्षकों की भर्ती के लिए है. श्रेणी III केटीईटी परीक्षा कक्षा 8 से 10 के शिक्षकों की भर्ती के लिए है. खास बात यह है कि केरल टीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सरकारी कॉलेजों के शिक्षक बन सकते हैं. केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट keralapareekshabhavan.in पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Answer Key 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
- इसके बाद आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी.
- सबसे आखिरी में इसे डाउनलोड कर लें और चेक करें.
- अगर आंसर की में कोई आपत्ति है तो उसे दर्ज करा सकते हैं.
Leave A Comment