Rajasthan PTET Result 2021: राजस्थान पीटीईटी 2021 का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जानें की संभावना है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2021.com पर जारी किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर 2021 को किया गया था.
नई दिल्ली (Rajasthan PTET Result 2021). राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2021 का रिजल्ट जल्द (Rajasthan PTET Result 2021) ही घोषित किए जानें की संभावना है. रिजल्ट 19 सितंबर 2021 को जारी किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से नहीं जारी किया किया गया. पीटीईटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2021.com पर जारी किया जाएगा. हालांकि अभी रिजल्ट घोषित करने की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
बता दें कि राजस्थान पीटीईटी परीक्षा- 2021 (Rajasthan PTET Result 2021) का आयोजन 8 सितंबर 2021 को किया गया था. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली थी. इस परीक्षा का आयोजन राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से राज्य भर में करीब 2000 केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा में करीब 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट घोषित करने की तिथि का जल्द ही ऐलान किया जाएगा.
यह परीक्षा राज्य में चार वर्षीय बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी. राज्य में लगभग 1445 महाविद्यालयों में करीब डेढ़ लाख सीटों पर प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन हुआ था.
पीटीईटी 2021 का आयोजन पहले 16 मई 2021 को होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. पीटीईटी 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2021 को शुरू हुई थी. परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 निर्धारित की गई थी.
Leave A Comment