IRCTC Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

IRCTC Recruitment 2021: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IRCTC Apprenticeship Recruitment 2021 के लिए भारत सरकार के अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.org पर आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सप्ताह में 6 दिन काम करना होगा और इसके लिए उन्हें 7000 रुपए से 9000 रुपए महीने तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा। योग्यता की बात करें तो अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। हालांकि, इससे अधिक शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

IRCTC Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चयन किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को महीने के लिए बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर 12 महीने के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले apprenticeshipindia.org पर आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर आदि के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्ट्रेशन करने के बाद उन्हें रजिस्टर्ड ईमेल आईडी /‌ कोड और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करना होगा और आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।