Army JAG Entry Scheme : जज एडवोकेट जनरल सेना की एक कानूनी और न्यायिक मामलों की शाखा है. जज एडवोकेट जनरल ब्रांच में भर्ती एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से होती है.
नई दिल्ली. Army JAG Entry Scheme : भारतीय सेना ने जज एडवोकेड जनरल एंट्री स्कीम (JAG Entry Scheme)28वें कोर्स के लिए शॉट नोटिस जारी कर दिया है. यह कोर्स लॉ ग्रेजुएट यानी एलएलबी पास महिला और पुरुषों के लिए है. कोर्स अप्रेल 2022 में शुरू होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर 2021 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर 28 अक्टूबर तक कर सकते हैं. जज एडवोकेड जनरल एंट्री स्कीम के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जल्द जारी की जाएगी. JAG 2021 कोर्स के लिए आवेदन एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर चुके के साथ फाइनल ईयर के छात्र भी कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन प्रारंभ- 29 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2021
भारतीय सेना के JAG 2021 कोर्स के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता
एलएलबी की तीन वर्षीय डिग्री या पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी में न्यनूतम 55 फीसदी अंक होने चाहिए. अभ्यर्थी बार काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन कराने के योग्य होना चाहिए.
आयु सीमा- भारतीय सेना के JAG 2021 कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
भारतीय सेना के एडवोकेट जनरल कोर्स में कैसे होगा चयन
भारतीय सेना के JAG 2021 कोर्स के लिए आवेदन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जज एडवोकेड जनरल जनरल पद के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों की है. जो स्टेज-I पास करता है वह स्टेज टू में शामिल होता है. यह पूरा इंटरव्यू पांच दिन का होता है. एसएसबी इंटरव्यू क्वॉलिफाई करने वालों का मेडिकल टेस्ट होता है.
Leave A Comment