BEL Trainee Engineer Recruitment 2022: Bharat Electronics Limited (BEL) द्वारा Project Engineer, Trainee Engineer, Trainee Officer के 247 पदों पर नौकरी का विज्ञापन जारी किया गया है। BEL Trainee Engineer Recruitment 2022 के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म BEL द्वारा निर्धारित तिथि में ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

BEL Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की वे अपना आवेदन फॉर्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे और भर्ती के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क की जानकारी कर आवेदन करे। आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट, नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक और आवेदन करने से सबंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। जहां से आप आसानी से अपना ऑनलाइन भर सकते है। और अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।

Important Dates for Online Form Filling

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 04 February 2022 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन भर सकते है परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी आपको अलग से ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जाएगी जिसके लिए समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

BEL Trainee Engineer Recruitment 2022 Application Fee

आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए Project Engineer-1 श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रूपए और Trainee Engineer & Trainee Officer के लिए 500 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

BEL Trainee Engineer Recruitment 2022 Educational Qualification

  1. Project Engineer-1: BE/B.Tech/B.Sc. (04 Year Course) Engineering Degree in Relevant Discipline Froma Recognized University With 55% Marks With 02 Year Experience in Relevant Trade.
  2. Trainee Engineer-1:BE/B.Tech/B.Sc. (04 Year Course) Engineering Degree in Relevant Discipline Froma Recognized University With 55% Marks With 06 Year Experience in Relevant Trade.
  3. Trainee Officer (Finance)-1: 02 Year MBA in Finance From a Recognized Institute With 55% Marks With Minimum 06 Years Working Experience.

Age Limit

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु Project Engineer के लिए 23 वर्ष और Trainee Engineer & Trainee Officer के लिए 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Vacancy Details

Project Engineer-1

FieldTotal Posts
Electronics40
Mechanical14
Computer Science09
Electrical02
Civil02

Trainee Engineer-1

Electronics103
Mechanical50
Computer Science08
Electrical07
Architecture01
Finane11
Apply NowClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websitebel-india.in