BSF Recruitment 2021: बीएसएफ ने जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 22 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 9 अगस्त 2021 से जारी है.

नई दिल्ली (BSF GD constable Recruitment 2021). सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां (BSF GD constable Recruitment 2021) निकाली हैं. इन पदों के लिए 9 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है और अंतिम तिथि कल है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in के जरिए 22 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

कुल 269 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है.
BSF GD constable Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा भी लिया हो. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

BSF GD constable Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.

BSF GD constable Recruitment 2021:  चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता और स्पोर्ट्स क्लालिफिकेशन के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा. उसके बाद शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा.

BSF GD constable Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 9 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 22 सितंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट –  bsf.gov.in