CBSE News: कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों से सीबीएसई परीक्षा और पंजीकरण शुल्क नहीं लेगा. इस संबंध में सीबीएसई ने अपने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है.
नई दिल्ली (CBSE News). सीबीएसई ने कोरोना काल में अनाथ हुए छात्रों के लिए बड़ा एलान किया है. सीबीएसई उन सभी छात्रों से परीक्षा शुल्क नहीं लेगा, जिनके माता-पिता की कोरोना के कारण मौत हो गई है. साथ ही बोर्ड ने ऐसे सभी छात्रों से रजिस्ट्रेशन फीस भी नहीं लेने की घोषणा की है.
सीबीएसई ने अपने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर कहा है कि कोरोना के दौरान अपने माता-पिता को खाने वाले 10वीं व 12वीं के सभी छात्रों से पंजीकरण शुल्क और परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. सीबीएसई ने अपने स्कूलों से यह भी कहा है कि व ऐसे छात्रों के नाम की सूची भी तैयार करें, जिनके माता-पिता की कोरोना में मौत हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. विद्यार्थियों पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में बोर्ड की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि उन छात्रों से परीक्षा शुल्क और रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा. जिन्होंने महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया है.
Leave A Comment