Chhattisgarh CGBSE 12th Result 2021 : छत्तीगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की कक्षा 12 का परिणाम आज (25 जुलाई 2021 को) 12 बजे जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद अब छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं। छात्र यहां डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

CGBSE 12th result 2021 direct links

HIGHER SECONDARY(12th)  RESULT 2021 Link 1

HIGHER SECONDARY(12th)  RESULT 2021 Link 2

HIGHER SECONDARY(12th VOC) RESULT 2021

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाईं सिंह टेकम आज वर्चुल तरीक से सीजीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं परीक्षा में इस साल करीब 2.5 लाख छात्रों ने भाग लिया है।

इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं अलग तरीके से हुई थीं। छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इस साल छात्रों को प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका देकर घर से कॉपी लिखकर लाने को कहा था। यानी छात्रों को अपनी नोट्स और किताबों से देखकर परीक्षा देनी थी वो भी घर में। परीक्षा के लिए दिया गया समय पूरा होने पर छात्रों को स्कूल में कॉपियां जमा कराने के लिए कहा गया था।

वहीं महामारी को देखते हुए सीबीएसई, सीआईएससीई समेत ज्यादातर स्टेट बोर्डों ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार कराया है।