Defense Ministry Vacancy: रक्षा मंत्रालय ने ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है. 29 जनवरी को भर्ती का नोटिस जारी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.
Defense Ministry Vacancy: रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत ट्रांजिट कैंप/मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप/मूवमेंट कंट्रोल मूवमेंट फारवर्डिंग डिटैचमेंट ने ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिस के अनुसार, ट्रांजिट कैंप भर्ती के तहत एमटीएस सफाईवाला, वाशरमैन, मेस वेटर, मसालची, कुक, हाउस कीपर और बारबर के पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर कुल 41 वैकेंसी है. ट्रांजिट कैंप ग्रुप सी भर्ती का नोटिफिकेशन 29 जनवरी के रोजगार समाचार पत्र में मिलेगा. इस भर्ती का नोटिस जारी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.
वैकेंसी का डिटेल
- सफाईवाला- 10
- वाशरमैन- 3
- मेस वेटर- 6
- मसालची-2
- कुक- 16
- हाउसकीपर- 2
- बारबर- 2
ट्रांजिट कैंप ग्रुप सी कैटेगरी भर्ती में सैलरी
उम्मीदवारों को हर महीने 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे- 1800 रुपये की सैलरी मिलेगी.
जानें शैक्षिक योग्यता
- सफाईवाला- 10वीं पास
- वाशरमैन- 10वीं पास होने के साथ मिलिट्री और सिविलियन कपड़े धुलना आना चाहिए.
- मेस वेटर- 10वीं पास होने के साथ मसालची की ड्यूटी करने में सक्षम.
- कुक- 10वीं पास होने के साथ इंडियन कुकिंग की जानकारी होनी चाहिए.
- हाउस कीपर- 10वीं पास होना चाहिए.
- बारबर- 10वीं पास होने के साथ बारबर के कार्य में दक्ष होना चाहिए.
ट्रांजिट कैंप ग्रुप सी भर्ती के लिए आयु सीमा
अधिसूचना (Notification) के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल होनी चाहिए.
Leave A Comment