DU Cutoff List 2021: इस साल सेंट स्टीफंस कॉलेज में बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) एडमिशन के लिये कटऑफ सबसे ज्यादा 99.5% है.
DU Cutoff List 2021: सेंट स्टीफंस कॉलेज ने यूजी एडमिशन के लिये सभी कोर्स की कटऑफ लिस्ट (St Stephen’s College cut off 2021 ) जारी कर दी है. कॉलेज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ststephens.edu पर कटऑफ लिस्ट जारी की है. छात्र कटऑफ लिस्ट के अनुसार अप्लाई करें और इंटरव्यू राउंड की तैयारी करें.
St Stephen’s College cut off 2021: यहां देखें पूरी सूचीBA संस्कृत (ऑनर्स): 69%BA फिलॉसफी(ऑनर्स): 98.75%BA इतिहास (ऑनर्स): 99%BA कॉमर्स : 99%BA हृयूमैनिटी: 97.75%BA साइंस : 99%BA इंग्लिश (ऑनर्स): 99%BA इकोनॉमिक्स (ऑनर्स): 99.5%BSc मैथ्स (ऑनर्स) : 98.5%BSc फिजिक्स (ऑनर्स): 97.66%BSc केमिस्ट्री (ऑनर्स): 96.33%BSc प्रोग्राम कंप्यूटर साइंस: 97%BSc प्रोग्राम केमिस्ट्री: 95.33%
साल 2020 में कॉमर्स छात्रों के लिये कटऑफ 99% थी. हालांकि ह्यूमैनिटी और साइंस छात्रों के लिये कटऑफ कम थी. इस साल कटऑफ में इजाफा इस वजह से देखा जा रहा है क्योंकि सीबीएसई 12वीं क्लास का पास प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा सेंट स्टीफंस कॉलेज ने ईसाई छात्रों के लिये 50 फीसदी आरक्षण रखा है. इसलिये इसका एडमिशन प्रोसेस अलग होगा.
Leave A Comment