Jobs in Himachal: मंत्रिमंडल ने बीते दिनों शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कला और फिजिकल एजूकेशन (शारीरिक) शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से शिक्षा विभाग में नौकरियों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने सरकारी स्कूलों में 1690 पदों पर ड्राइंग टीचर और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को बैचवाइज और सीधी भर्ती के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
आदेशों के अनुसार, सूबे में 12 जिलों से 870 पद शारीरिक शिक्षक और 820 पद ड्राइंग टीचर्स के पद भरे जाएंगे. इन पदों की सीधी भर्ती होगी और कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर परीक्षा करवाएगा. निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि दोनों श्रेणियों के सरकार की ओर से स्वीकृत पदों में से आधे पद बैचवाइज और आधे पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे. जिला रोजगार कार्यालय की ओर से बैचवाइज भर्ती के लिए नामों की सूची एकत्र की जाएगी. जिला कैडर की इन भर्तियों के लिए जिला स्तर पर बैचवाइज भर्ती होगी. सीधी भर्ती के लिए प्रदेश भर में आयोग के माध्यम से एक परीक्षा ली जाएगी.
हिमाचल में शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है.
इन पदों को जिलों के लिए निर्धारित कोटे के तहत भरा जाएग. बता दें कि मंत्रिमंडल ने बीते दिनों शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कला और फिजिकल एजूकेशन (शारीरिक) शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. ऐसे में लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों प्रशिक्षितों ने राहत की सांस ली है.
Leave A Comment