हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) 23-27 अगस्त के बीच कंम्प्यूटर प्रोग्रामर्स, असिस्टेंट इंजीनियर्स, प्रोसेस इंजीनियर और असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा।
कमीशन ने एक बयान में कहा, एडमिट कार्ड और दिशा-निर्देशों को आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। इसकी जानकारी उम्मीदवारों की ओर से आवेदन में दिए गए ईमेल या एमएसएस या मोबाइल नंबर के जरिए प्रदान की गई है।
कमीशन के मुताबिक, दूसरे राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-ई-रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर में रजिस्टर्ड करने के लिए कहा गया है। रजिस्ट्रेशन से संबंधित ज्यादा जानकारी उम्मीदवार वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं।
Leave A Comment