HSSC द्वारा 5321 पदों पर नियुक्तियां अभी तक नहीं दी गई, Haryana Staff Selection Commission द्वारा वर्ष 2018 से 2020 तक करीब 40 से अधिक भर्तियों में पांच हजार पदों पर नियुक्तियां दी जानी थी, HSSC द्वारा अब Common Eligibility Test के आधार पर कराई जाएंगी भर्तियां |

Haryana Staff Selection Commission के द्वारा हाल ही में रद्द की गई 42 Category की 40 भर्तियों के माध्यम से लगभग 5,321 पदों पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाना था l मगर अब भर्तियों के रद्द होने की वजह से उम्मीदवारों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। इन भर्तियों में 6 भर्तियां तो ऐसी हैं जिनके विज्ञापन 2018 में जारी किए गए थें अब इन भर्तियों को 4 साल हो चुके थे।

जबकि 18 भर्तियों की प्रक्रिया 2019 से तथा 16 भर्तियों की प्रक्रिया 2020 से शुरू कर दी गई थी। उम्मीदवारों ने इन भर्तियों के तहत आवेदन देकर काफी लंबे समय तक इंतजार भी किया मगर उनका यह इंतजार व्यर्थ गया  l क्योंकि अंतिम समय पर आकर आयोग के द्वारा भर्तियों को रद्द कर दिया गया हैं।

Common Eligibility Test के आधार पर कराई जाएंगी भर्तियां

  • HSSC के द्वारा जितनी भी भर्तियों को रद्द किया गया हैं , तो इन सभी भर्ती परीक्षाओं को Common Eligibility Test के आधार पर आयोजित करवाया जाएगा। अब आयोग के द्वारा यह कहा गया है कि इन सभी भर्तियों को नए सिरे से करवाया जाएगा। सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को Common Eligibility Test के अंतर्गत अपना Registration करवाना होगा और फिर Common Eligibility Test में शामिल होना होगा। जो भी उम्मीदवार Common Eligibility Test को पास करेंगे , तो केवल उन्हीं उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने दिया जाएगा।
  • आयोग के द्वारा यह भी सूचना दी गई थी अब भविष्य में जितनी भी भर्तियां होंगी , तो उन भर्तियों से पहले उम्मीदवार को Common Eligibility Test पास करना होगा तभी वह भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के Chairman Bhupendra Singh Khadri ने भी यह जानकारी दी कि अब सभी भर्तियों को नए सिरे से ही आयोजित कराया जाएगा। जल्द ही सभी उम्मीदवारों की फीस भी रिफंड कर दी जाएगी l Fee Refund करने से संबंधित Notification भी Official Website  पर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
  • Fee Refund आने के लिए Candidates को जैसी Process बताई जाएगी उन्हें बिल्कुल वैसे ही करना होगा। उम्मीदवारों को HSSC की Official Website से भी जुड़े रहना होगा ताकि Fee Refund से संबंधित Official Notification जारी होने पर उन्हें तुरंत सूचना मिल सके।

रद्द हुई भर्तियों का विवरण 2018 

भर्ती का नामपदों की संख्या
जूनियर क्रिकेट कोच01
कैनोइंग जूनियर कोच01
जूनियर टेनिस कोच05
जूनियर रोइंग कोच01
आयुर्वेदिक डिस्पेंसर13
फायर ऑपरेटर व ड्राइवर1646

हरियाणा राज्य में वर्ष 2019 में निकाली गई भर्तियां

भर्ती का नामपदों की संख्या
पटवारी भर्ती588
कैनाल पटवारी1100
ग्राम सचिव697
डीएचबीवीएन असिस्टेंट लॉ ऑफिसर03
एचवीपीएनएल असिस्टेंट लॉ ऑफिसर02
फार्मासिस्ट04
जूनियर स्केल स्टेनो34
हिंदी ट्रांसलेटर05
डिविजनल रिवेन्यू अकाउंटेंट48
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर03
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर02
अकाउंट क्लर्क22
सब डिविजनल क्लर्क49
जेलदार23
लैबोरेट्री अटेंडेंट28
फीमेल सुपरवाइजर76
कोऑपरेटिव सोसायटी सब इंस्पेक्टर409

HSSC द्वारा वर्ष 2020 में निकाली गई भर्तियां

भर्ती का नामपदों की संख्या
चीफ इलेक्टरल ऑफीसर के पदों पर तहसीलदार06
इलेक्शन कानूनगो21
ऑटो डीजल मैकेनिक39
टेलीफोन ऑपरेटर09
इलेक्ट्रिशियन115
इंस्पेक्टर32
स्टोर कीपर15
जूनियर मैकेनिक14
अकाउंट क्लर्क11
स्टोर क्लर्क09
टर्नर की इंस्ट्रक्टर93
फीटर इंस्ट्रक्टर144
फार्मासिस्ट25
लैबोरेट्री टेक्नीशियन28