HVPNL Recruitment 2022: उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दिए गए इन सभी आवश्यक बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें. साथ ही इस भर्ती (HVPNL Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार Haryana Electricity Department में नौकरी

HVPNL Recruitment 2022: हरियाणा पावर यूटिलिटीज (HPU) यानी हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) ने असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों (HVPNL Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (HVPNL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे HVPNL की आधिकारिक वेबसाइट hvpn.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (HVPNL Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हो गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://hvpn.org.in/#/ पर क्लिक करके भी इन पदों (HVPNL Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://hvpn.org.in:8443/profile/1646214243393Advt-02-03-2022.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (HVPNL Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (HVPNL Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 62 पदों को भरा जाएगा.

HVPNL Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 02 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2022

HVPNL Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 62 पद

HVPNL – 5
UHBVNL – 17
DHBVNL – 40

HVPNL Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में BE/B.Tech या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

HVPNL Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 20 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए.

HVPNL Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

पुरुष उम्मीदवारों के लिए सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के सभी आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए: रु. 500/-
पुरुष एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस / सभी राज्यों की सभी (सामान्य और आरक्षित) श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए – रु. 125/-
केवल हरियाणा राज्य के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: NIL

HVPNL Recruitment 2022 के लिए वेतन

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 53100- 167800 पे मैट्रिक्स लेवल-9 के तहत भुगतान किया जाएगा.

HVPNL Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

गेट परीक्षा: 80 अंक [सामान्यीकृत गेट अंक (100 में से) को 0.8 से गुणा करके 80 अंकों में से परिवर्तित/स्केल किया जाएगा]
सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव: 20 अंक