IIT JAM 2022 के आवेदन 30 अगस्त से शुरू होंगे, IIT Roorkee द्वारा Joint Admission Test for Masters की परीक्षा 13 February 2022 को करवाई जाएगी, IIT JAM 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त से 11 अक्टूबर 2021 तक भरे जाएंगे, IIT JAM परीक्षा 2022 से जुड़ी Complete जानकारी देखे |
आईआईटी में दाखिला लेना भी अनेकों छात्र का सपना ही होता है क्योंकि IIT में दाखिला लेना हर किसी छात्र के बस की बात नहीं होती l IIT में Admission लेना मुश्किल बात है क्योंकि IIT की परीक्षा में आपको ऐसे ऐसे छात्र मिलेंगे जो पिछले काफी सालों से एग्जाम की तैयारी कर रहे थे | IIT में हमेशा एक दूसरे से बेहतर छात्र ही परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन कंपटीशन ज्यादा होने की वजह से आईआईटी में दाखिला लेने का ज्यादातर छात्रों का सपना सिर्फ एक सपना ही रह जाता हैं |
आईआईटी के माध्यम से विभिन्न कोर्स करने के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाता है जैसे कि इंजीनियरिंग के लिए अलग प्रवेश परीक्षा होती हैं, ग्रेजुएशन के लिए अलग प्रवेश परीक्षा होती है | ठीक इसी प्रकार जो छात्र आईआईटी से MSc, Joint MSc PhD, MSc PhD Dual Degree या कोई अन्य Post Graduation Degree हासिल करना चाहते हैं, तो IIT Join Admission Test होता है |
आने वाले कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
जारी की गई सूचना के अनुसार यह बात सामने आई है, कि 30 अगस्त 2021 से IIT Jam ( Joint Admission Test for Masters) के तहत होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी | जो कोई भी इच्छुक उम्मीदवार IIT Jam की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो वह 11 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं | ऐसा बताया जा रहा है कि 4 जनवरी 2022 में इस परीक्षा का admit card जारी कर दिया जाएगा और 13 फरवरी 2022 को यह परीक्षा होगी तथा 22 मार्च 2022 को इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा |
IIT JAM 2022 की परीक्षा Computer Based Test के माध्यम से एक और दो सेशन में आयोजित की जाएगी IIT JAM 2022 Exam के तहत सेशन 1 की परीक्षा में Biology , Mathematical, Statics , Physics की परीक्षा 13 फरवरी 2022 को सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी | सेशन 2 में Chemistry , Geology तथा Mathematics की परीक्षा 13 फरवरी को ही दोपहर 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी | हम आपको बता दें कि इस साल JAM 2022 की परीक्षा का आयोजन IIT Bangalore के द्वारा करवाया जा रहा हैं |
IIT JAM 2022 Exam Syllabus
जैन 2022 की परीक्षा में कुल 6 Subject में से प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे कि
- Biotechnology
- Chemistry
- Geology
- Mathematics
- Mathematical Statistics
- Physics
- Economics
IIT Jam 2022 Exam Pattern
IIT JAM 2022 की परीक्षा Online Mode में Computer Based Test के माध्यम से आयोजित कराई जाएगी | यह परीक्षा सिर्फ Englush Language में ही करवाई जाएगी इसलिए आपको पहले से ही इंग्लिश में ही तैयारी करनी होगी | आईआईटी जैम 2022 की परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है और इस परीक्षा को करने के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाता है और इस परीक्षा में छात्रों से 60 प्रश्न पूछे जाते हैं |
IIT JAM 2020 Exam Center
आईआईटी जैम 2022 की परीक्षा देश में अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाएगी जैसे कि-
- IIT Mumbai
- IIT Roorkee
- IIT Bangalore
- IIT Madras
- IIT Guwahati
- IIT Delhi
- IIT Kharakpur
- IIT Kanpur
Click here-IIT JAM 2022 Official website
Leave A Comment