Indian Air Force Group X Y Result 2021 भारतीय वायुसेना ने भारत के 10वीं 12वीं बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए इंडियन एयर फोर्स एयर फोर्स ग्रुप एक्स और वाई पदों पर भर्ती के लिए Indian Air Force Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित किया था। Airforce X Y Group Result 2021 के इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी, दरअसल मिली खबर के मुताबिक इंडियन एयर फोर्स द्वारा IAF Group X Y Result जल्द ही जारी करने वाले हैं। एयर फोर्स ग्रुप एक्स और वाई रिजल्ट भारतीय वायु सेना के ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। Indian Air Force Group X Y Result से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे तालिका पर अवलोकन कर सकते हैं। इसके साथ ही IAF Group C Bharti नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

Indian Airforce X Y Group Result 2021
संस्था का नामभारतीय वायु सेना
पद का नामग्रुप एक्स और वाई
पदों की संख्याविभिन्न पद
बैच01/2022
परीक्षाऑनलाइन
परीक्षा तिथि12/07/2021 से 18/07/2021
श्रेणीResult
स्थानभारत
रिजल्ट तिथिजल्द उपलब्ध होगा
समयजल्द उपलब्ध होगा
रिजल्ट स्थिति
ऑफिशल वेबसाइटindianairforce.nic.in

IAF Group X Y Result 2021 Date

Air Force Group X Y Result Date 2021 इंडियन एयर फोर्स द्वारा ग्रुप एक्स और वाई रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाले हैं। Air Force Group X Y Merit List की संपूर्ण अपडेट इस पेज पर प्राप्त कर सकते हैं।

Air Force Group X Y Cut Off Marks 2021

Airforce X Y Group Cut Off Marks 2021 जिन अभ्यर्थियों ने एयर फोर्स ग्रुप एक्स और वाई पद के लिए आवेदन किया है। इंडियन एयर फोर्स परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, उन्हें परीक्षा के लिए तय किए गए Indian Airforce X Y Group Cut Off Marks के बारे में पता होना चाहिए। कट ऑफ मार्क की मदद से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंडियन एयर फोर्स भर्ती के लिए कितने अंकों की जरूरत होगी।

How To Download Air Force Group X Y Result 2021

एयर फोर्स ग्रुप एक्स और वाई रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें :- भारतीय वायु सेना ग्रुप एक्स और वाई रिजल्ट एवं इंडियन एयर फोर्स मेरिट सूची ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। Air Force Sarkari Result 2021 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये तरीका को फॉलो करके Indian Airforce X Y Group Result डाउनलोड कर सकते हैं :-

1. सबसे पहले नीचे दिए गए रिजल्ट लिंक को क्लिक करें।
2. उसके बाद IAF Group X Y Result लिंक को क्लिक करें।
3. उसके बाद अपना रोल नंबर, जन्म-तिथि, वेरीफिकेशन कोड दर्ज करें।
4. सबमिट बटन को क्लिक करें।
5. अब आपके सामने वायु सेना ग्रुप एक्स और वाई रिजल्ट ओपन हो गया होगा।
6. प्रिंट / पीडीएफ सेव कर सकते हैं।

रिजल्ट डाउनलोड लिंक

» रिजल्ट लिंक» नोटिफिकेशन
Assam Rifles JobsIndian Navy Job
अति आवश्यक सूचना
Air Force Group X Y Result 2021 विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लेवे। उसके बाद ही अपना सरकारी रिजल्ट / चयन सूची डाउनलोड करें। साथ ही विभाग द्वारा निर्धारित निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लेवे।