Indian Army Jobs : भारतीय सेना के जाट रेजिमेंटल सेंटर, बरेली में निकली भर्ती के लिए आवेदन नोटिस जारी होने से 21 दिन तक कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है.
नई दिल्ली. Indian Army Jobs : भारतीय सेना में कुक, कारपेंटर, चौकीदार, रेंज चौकीदार और नाई के पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती जाट रेजिमेंटल सेंटर, बरेली कैंट में हो रही है. ग्रुप सी पदों पर हो रही इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने से 21 दिन तक कर सकते हैं. इसका नोटिफिकेशन चार सितंबर 2021 को जारी हुआ था. इस भर्ती के लिए 18 से 25 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
जाट रेजिमेंटल सेंटर में निकली इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. इसके लिए पता है- कमांडेंट, जाट रेजिमेंटल सेंटर, बरेली कैंट-2430001 (यूपी).
वैकेंसी का विवरण
कुक- 03 पद
कारपेंटर- 01 पद
रेंज चौकीदार-01 पद
नाई- 02 पद
इतनी मिलेगी सैलरी
कुक- 19900/-
कारपेंटर- 19900/-
रेंज चौकीदार- . 18000/-
नाई- 18000/-
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
कुक- 10वीं पास होने के साथ कुकिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
कारपेंटर- 10वीं पास होने के साथ कारपेंटर ट्रेड में आईटीआई
रेंज चौकीदार/नाई- 10वीं पास होना साथ ही एक साल का अनुभव भी जरूरी है.
Leave A Comment