ISRO Job Notification: आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु आवेदन की आखिरी तारीख तक 58 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ISRO Job Notification 2021: यूआर राव उपग्रह केंद्र अंतरिक्ष विभाग इसरो बेंगलुरु में नौकरी निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया से कंट्रोलर के एक पद को भरा जाना है। इस पद पर सलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को नियुक्ति के बाद सातवें वेतन आयोग के मुताबिक (7th Pay Commission) सैलरी मिलेगी।
केवल उन्हीं अधिकारियों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा जो उचित माध्यम से भेजे गए होंगे, और ये डॉक्यूमेंट साथ में होंगे।
1-अनुबंध II में दिए गए पर्फोमा में बायोडाटा
2-अधिकारी की एसीआर/ एपीएआर फाइल जिसमें एपीएआर फाइल जिसमें एपीएआर या स्वयं द्वारा सत्यापित कम से कम पिछले पांच साल के एसीआर/ एपीआर की फोटोकॉपियां शामिल हों।
3- कैडर क्लीयरेंस
4- विजिलेंस और डिसिप्लिनरी एंगल से क्लीयरेंस
5- अधिकारी पर पिछले 10 साल में कोई छोटी या बड़ी पैनल्टी लगी हो तो उसकी डिटेल्स।
6- एक सर्टिफिकेट जिसमें लिखा हो कि अधिकारी सलेक्शन के तुरंत बाद कार्यमुक्त होकर अपना पद संभाल सकेंगे।
7-अनुबंध-III के मुताबिक कार्यालय प्रधान/ अग्रेषक अधिकारी का प्रमाण पत्र।
Leave A Comment