JEECUP 2021 Counselling: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) आज, 16 सितंबर को उत्तर प्रदेश जेईई (पॉलिटेक्निक) काउंसलिंग की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा। ग्रेजुएट पॉलिटेक्निक कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए पहले दौर की काउंसलिंग सोमवार, 14 सितंबर से शुरू हुई। शॉर्टलिस्ट किए गए छात्र 17 सितंबर से 19 सितंबर के बीच जिला सहायता केंद्रों पर फ्रीज, फ्लोट विकल्प चयन और दस्तावेजों को सत्यापित करने में सक्षम होंगे।
दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट 20 सितंबर को और तीसरे राउंड के लिए 23 सितंबर को जारी की जाएगी। यूपीजेईई के रिजल्ट 13 सितंबर को घोषित किए गए थे। साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार लगभग 2.28 लाख सीटों के मुकाबले 1,74,770 छात्रों ने क्वालीफाई किया है। परीक्षा 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी।
UPJEE 2021 First Allotment List ऐसे करें चेक
– यूपीजेईई की वेबसाइट Jeecup.Nic.In पर जाएं।
– होमपेज पर दिए गए लिंक ”Online Registration And Choice Filling 2021 For Round 1” पर क्लिक करें।
– अब UPJEE रोल नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
– UPJEE 2021 सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी।
– इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट ले लें।
Leave A Comment