MPPSC Job Notification : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पद के लिए वेटरनरी साइंस में बैचलर की डिग्री होल्डर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही एमपी के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.

नई दिल्ली. MPPSC Job Notification : मध्य प्रदेश प्रदेश में वेटरनरी डॉक्टरों की भर्ती निकली है. इसके लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के 129 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पांच अक्टूबर से शुरू होगी और 04 नवंबर तक चलेगी. वेटनरी सर्जन पद की योग्यता वाले उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पद के लिए योग्यता वेटरनरी साइंस में बैचलर डिग्री मांगी गई है. आयु की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती के नोटिफिकेशन में कहा है कि वेटरनरी साइंस में बैचलर डिग्री के साथ स्थाई रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन जरूरी है. अभ्यर्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के साथ एमपी ऑनलाइन पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन की वैकेंसी का विवरण

कुल वैकेंसी- 129
अनारक्षित वर्ग- 25 पद
एससी- 12 पद
एसटी- 63 पद
ओबीसी- 21 पद

एमपी की मूल निवासी महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें

अनारक्षित वर्ग- 08
एससी- 04
एसटी- 21
ओबीसी- 07
इडब्लूएस- 03
वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पद पर सैलरी-

 

15600-39100 रुपये ग्रेड पे और राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता व अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

 

यहां क्लिक करके एमपीपीएससी का नोटिस देखें