NIRF Ranking 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान साल 2021 की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग जारी कर दी है। कोरोना के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी रैंकिग जारी करने का कार्यक्रम ऑनलाइन हुआ। शिक्षा मंत्री द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग कुल 11 कैटेगरी में जारी किया गया है। इनमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग) और लॉ शामिल हैं। रैंक चेक करने के लिए ऑफिशियल वेब साइटnirfindia.org है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT मद्रास) राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2021 में शीर्ष रैंक हासिल करते हुए भारत में सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में उभरा था। लगातार तीसरे साल, IIT मद्रास ने टॉप रैंक हासिल की है। आईआईटी मद्रास को एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में ‘ओवरऑल’ और ‘इंजीनियरिंग’ कैटेगरी में भारत में नंबर एक स्थान दिया गया है। आईआईटी ने फिर से लिस्ट में बड़ा स्कोर किया है, जिसमें सात आईआईटी ने लिस्ट में स्थान हासिल किया है।
IISc बेंगलुरु ने देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट में IIT बॉम्बे ने तीसरा स्थान हासिल किया है। IIT दिल्ली, IIT कानपुर और IIT खड़गपुर को क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रखा गया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने नौवीं और दसवीं रैंक हासिल की है।
इंजीनियरिंग कैटेगरी में इन यूनिवर्सिटीज को मिली जगह
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलुरू
- जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता
- अमृता विश्व विद्यापीठ, कोयम्बत्तूर
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजूकेशन, मणिपाल
- जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
- यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट- आईआईटी मद्रास
- आईआईटी दिल्ली-2
- आईआईटी बॉम्बे -3
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी खड़गपुर
- आईआईटी रुड़की
- आईआईटी गुवाहाटी
- आईआईटी हैदराबाद
- एनआईटी तिरुचापल्ली
- एनआईटी सुरथकल
देश के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज
- एम्स दिल्ली
- पीजीआईएमईआर (चंडीगढ़)
- क्रिश्चिन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (बेंगलुरु)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस- बेंगलुरु
- संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
देश के टॉप 5 लॉ कॉलेज
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
नाल्सर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशियल साइंसेज, कोलकाता
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुरये हैं देश के टॉप 5 रिसर्च इंस्टीट्यूट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
इंडियन इंस्टीट्यूटऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुरदेश के टॉप 10 कॉलेज
- मिरांडा हाउस, दिल्ली
- लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ वुमेन, दिल्ली
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता
- रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा
- पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन, कोयंबटूर
- प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई
- सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
- हिंदू कॉलेज, दिल्ली
10 श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
साल 2020 में ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास पहले और बेंगलुरु का IISc दूसरे नंबर पर था। यूनिवर्सिटी की कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु टॉप पर था। दूसरे नंबर पर जेएनयू दिल्ली और तीसरे नंबर पर बीएचयू थे। बेस्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद टॉप पर रहा था। मेडिकल कॉलेज में एम्स दिल्ली टॉप पर था। बेस्ट कॉलेजों की कैटेगरी में दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस पहले, LSR दूसरे और हिंदू कॉलेज तीसरे नंबर पर था। लॉ में एनएलयू बेंगलुरू पहले और एनएलयू दिल्ली दूसरे नंबर पर था।
Leave A Comment