NIRF Ranking 2021: साल 2021 के लिए टॉप 10 विश्वविद्यालयों की सूची जारी की गई है, उनमें पहले स्थान पर बैंगलुरू की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यूनिवर्सिटी है. जबकि 10वें नंबर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी है. इस लिस्ट में JNU और BHU क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
नई दिल्ली. NIRF Ranking 2021: साल 2021 के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking) आज दोपहर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी कर दी. बता दें कि यह रैंकिग हर साल जारी की जाती है. जिसके आधार पर पता चलता है कि देश की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी हैं. साल 2021 में जिन 10 विश्वविद्यालय को सूची में शामिल किया गया है, उनमें पहले स्थान पर बैंगलुरू की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यूनिवर्सिटी है. जबकि 10वें नंबर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी है. इस लिस्ट में JNU और BHU क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलुरू
- जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता
- अमृता विश्व विद्यापीठ, कोयम्बत्तूर
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजूकेशन, मणिपाल
- जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
- यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
- इस साल 10 श्रेणियों में तैयार की गई एनआईआरएफ लिस्ट
गौरतलब है कि साल 2016 में एनआईआरएफ लिस्ट 4 श्रेणियों में तैयार की गई थी, जो साल 2019 में बढ़कर 9 हो गए. इस साल एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 की घोषणा कुल दस श्रेणियों के लिये की गई है. इसमें विश्वविद्यालय, प्रबंधन, कॉलेज, फार्मेसी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, ARIIA (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग) और लॉ जैसी कैटगरीज शामिल हैं. इस साल टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट्स की कैटेगरी को भी शामिल किया गया है. कोरोना के चलते इस साल भी इस कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित किया गया.
Leave A Comment