NTPC Recruitment 2021: कोरोना काल में कई लोगों की नौकरियां गई हैं. ऐसे में अगर आप घर पर खाली बैठे हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो NTPC में निकली नौकरियों पर विचार कर सकते हैं. NTPC आपको एक बेहतरीन और सुरक्षित यानी सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दे रहा है. NTPC ने मेडिकल स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट ऑफिसर पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं.
अगर आप भी NTPC में नौकरी करना चाहते हैं और आपके पास इन पदों से संबंधित कोई डिग्री या काम का अनुभव है तो उम्मीदवार यहां नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. NTPC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इन वैकेंसी की डिटेल में जानकारी ले सकते हैं. ntpc.co.in पर जाएं और आधिकारिक नोटिफिकेशन में सभी वैकेंसी की डिटेल ले सकते हैं.
अगर उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 2 सितंबर से पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर सीधे नौकरी के लिंक पर क्लिक करके वैकेंसी के लिए आवेदन करना है तो https://open.ntpccareers.net/2021_med_sps/ पर जा सकते हैं. NTPC के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनटीपीसी ने कुल 47 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं.
कितने पदों पर निकली वैकेंसी
- मेडिकल स्पेशलिस्ट – 27 पद
- असिस्टेंट स्पेशलिस्ट/फाइनेंस ऑफिसर – 20 पद
किस उम्र के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
- मेडिकल स्पेशलिस्ट – 37 साल
- असिस्टेंट स्पेशलिस्ट/फाइनेंस ऑफिसर – 30 साल
इन पदों पर NTPC ने मांगी ये योग्यता
मेडिकल स्पेशलिस्ट (सामान्य चिकित्सा)
- E4 स्तर के लिए – MD/DNB और 1 साल का अनुभव
- E3 स्तर के लिए – MD/DNB योग्य डॉक्टर
मेडिकल स्पेशलिस्ट (बाल रोग)
- E4 स्तर के लिए – MD/DNB और 1 साल का अनुभव
- E3 स्तर के लिए – MD/DNB योग्य डॉक्टर, MBBS या चाइल्ड हेल्थ में पीजी डिप्लोमा के साथ कम से कम 2 साल का अनुभव
असिस्टेंट स्पेशलिस्ट/फाइनेंस ऑफिसर
- इस पद के लिए उम्मीदवारों को CA या ICWA क्वालीफाइड होना चाहिए
मेडिकल स्पेशलिस्ट पद पर कितनी होगी सैलरी
- E3 स्तर के लिए – 60,000 से 1.80 लाख रुपए
- E4 स्तर के लिए – 70,000 से 2 लाख रुपए
असिस्टेंट स्पेशलिस्ट/फाइनेंस ऑफिसर– 30,000 से 1.20 लाख रुपए होगी सैलरी
Leave A Comment