REET Special Trains: उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) रीट परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिये अपनी 26 स्पेशल रेलसेवाओं में अतिरिक्त कोच बढ़ाने जा रहा है. इनका पूरा विस्तृत टाइम टेबल (Detailed time table) जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी इनका फायदा उठाकर अपने सफर को आसान कर सकते हैं.
जयपुर. REET-2021 की परीक्षा को लेकर राजस्थान सरकार ही नहीं बल्कि उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने भी पूरी तैयारियां की है ताकि परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये अलग-अलग रूट पर नियमित 26 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी (Increased Coaches) की गई है. परीक्षा चलने तक अभ्यर्थी रेलवे के इन अतिरिक्त डिब्बों में सफर कर सकेंगे. NWR हर वो मुमकिन कोशिश कर रहा है कि रोडवेज और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भार कम किया जा सके. रेलवे ने REET के लिये रेलगाड़ियां चलाने के साथ ही उनका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.
NWR के CPRO शशि किरण के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकतर परीक्षार्थी युवा हैं जो कि स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं. वे यूटीएस मोबाइल टिकट एप का उपयोग करके अनारक्षित टिकट सुगमता से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त यूटीएस मोबाइल टिकट एप में रिचार्ज करने पर यात्रियों को 5 प्रतिशत बोनस भी प्रदान किया जाता है. उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल में 23, बीकानेर मण्डल में 22, जोधपुर मण्डल में 21 एवं जयपुर मण्डल में 42 रेलवे स्टेशनों सहित कुल 108 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध है.
इन रेल सेवाओं में बढ़ाये गये हैं कोच
01. गाड़ी संख्या 02459/02460 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से 27.09.21 को एवं इंदौर से दिनांक 28.09.21 को 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
02. गाड़ी संख्या 04801/04802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से 27.09.21 को एवं इंदौर से दिनांक 28.09.21 को 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
03. गाड़ी संख्या 04881/04882 बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल रेलसेवा में 24.09.21 से 27.09.21 तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे बढ़ाये हैं.
04. गाड़ी संख्या 04844/04843 बाड़मेर-जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल रेलसेवा में 24.09.21 से 27.09.21 तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे बढ़ाये.
05. गाड़ी संख्या 09708/09707 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से 24.09.21 व 25.09.21 को और बान्द्रा टर्मिनस से 26.09.21 व 27.09.21 को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
06. गाड़ी संख्या 02994 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 26.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान और 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
07. गाड़ी संख्या 02488 दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में दिल्ली सराय से 27.09.21 को 1 द्वितीय शयनयान और 1 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच बढ़ाया.
08. गाड़ी संख्या 09666/09665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 26.09.21 को और खजुराहो से 28.09.21 को 2 द्वितीय शयनयान व 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
09. गाड़ी संख्या 09711/09712 जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर से 24.09.21 और 26.09.21 को एवं भोपाल से 25.09.21 और 27.09.21 को 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
10. गाड़ी संख्या 09715/09716 जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ)-जयपुर स्पेशल रेल सेवा में जयपुर से 26.09.21 और 28.09.21 को एवं गोमती नगर (लखनऊ) से 27.09.21 व 29.09.21 को 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी हुई है.
11. गाड़ी संख्या 09717/09718 जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल में जयपुर से 26.09.21 को और दौलतपुर चौक से 27.09.21 को 1 द्वितीय शययान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई कोच बढ़ाया गया है.
12. गाड़ी संख्या 04707/04708 बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में बीकानेर से 26.09.21 को और दादर से 27.09.21 को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
13. गाड़ी संख्या 02458/02457 बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में बीकानेर से 26.09.21 को और दिल्ली सराय से 28.09.21 को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच बढ़ाया है.
14. गाड़ी संख्या 02443/02444 दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय स्पेशल रेल सेवा में दिल्ली सराय से 27.09.21 को और जोधपुर से 28.09.21 को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
Leave A Comment