RPSC RAS-RTS Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी किया गया था. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त में हुई थी.
अजमेर. RPSC RAS-RTS Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (Rajasthan PCS) की प्रारंभिक परीक्षा के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव कर दिया है. अब परीक्षा एक ही दिन होगी. परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जाएगा. पहले यह परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर यानी दो दिन होनी थी. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा. आयोग ने इस परीक्षा का सिलेबस अपनी वेबसाइट पर पहले ही अपलोड कर दिया है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के जरिए कुल 988 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें से 363 पद राज़्य सेवा के लिए और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं. आयोग ने इस भर्ती का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी किया था. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक होनी थी. लेकिन बाद में तारीख बदल गई और ऑनलाइन आवेदन 04 अगस्त से 02 सितंबर तक लिए गए.
Leave A Comment