RRB Group D Exam 2021: आरआरबी इस भर्ती अभियान के माध्यम से एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा. भर्ती प्रक्रिया के तहत बोर्ड, सबसे पहले परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करने की लिंक एक्टिवेट की जाएगी.

नई दिल्ली. RRB Group D Admit Card 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा (RRB Group D Exam 2021) का एडमिट कार्ड जारी करेगा. आरआरबी इस भर्ती अभियान के माध्यम से एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा. भर्ती प्रक्रिया के तहत बोर्ड सबसे पहले परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करने की लिंक एक्टिवेट की जाएगी.

 

RRB Group D Admit Card 2021 में ही उम्मीदवार के परीक्षा की तारीख का भी उल्लेख रहेगा. हालिया जानकारी के अनुसार परीक्षा से चार दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के दौरान भी ऐसा ही किया गया था. फ़िलहाल सवाल ये उठता है कि एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड कैसे कर सकेंगें. इसकी जानकारी नीचे साझा की जा रही है.

 

RRB Group D Admit Card 2021: कहां मिलेगा एडमिट कार्ड
बता दें कि आरआरबी पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि किसी भी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. साथ ही बोर्ड ने ये भी जानकारी दी है कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए rrbcdg.gov.in पर जाना होगा. वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लेकर रखना होगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड सम्बन्धी जानकारी भेज दी जाएगी.