सार
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के लिए आंसर की जारी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बता दें कि बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी के प्रथम चरण परीक्षा की आन्सर की 16 अगस्त को करने जा रहा है।
क्या आपने भी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित की गई एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन किया था। क्या आप भी इसकी प्रथम चरण की परीक्षा में भी शामिल हो चुके हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में आपको एनटीपीसी भर्ती परीक्षा से जुड़ी बेहद ही अहम जानकारी बताने जा रहे हैं जो इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए अधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। अगर आप एक प्रतियोगी छात्र हैं तो अभी सफलता द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे फ्री कोर्स को ज्वॉइन कर लीजिए जिसकी मदद से आप अपने किसी भी एग्जाम का कंप्लीट रिवीजन और पक्की तैयारी कर सकते हैं।
क्या है महत्वपूर्ण जानकारी
आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के लिए आंसर की जारी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार लंबे समय से एग्जाम आंसर की और रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे थे, जिसके चलते रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा यह जानकारी दी गई है कि आरआरबी एनटीपीसी के प्रथम चरण परीक्षा की आन्सर की 16 अगस्त को करने जा रहा है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने यह भी कहा है कि रीजनल रेलवे वेबसाइट पर आंसर की का लिंक उपलब्ध है जो 16 अगस्त से लाइव हो जाएगा जिसे उम्मीदवार अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट पर जाकर की डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की सुविधा 18 अगस्त से मिलेगी। उम्मीदवार 23 अगस्त तक पेपर देख सकेंगे। ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे और फीस पेमेंट कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रुपये की फीस के साथ ऑब्जेक्शन दर्ज करना होगा. इसके अलावा जरूरी बैंक सर्विस चार्ज भी लागू होगा. केवल फीस से साथ दर्ज आपत्तियों पर ही बोर्ड विचार करेगा. 23 अगस्त तक दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस में चेक कर सकते हैं।
सीबीटी-1 में सफल होने के लिए कितने प्रतिशत अंकों की होगी जरूरत
आपको बता दें कि एनटीपीसी प्रथम चरण की परीक्षा सम्पन्न होने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जनरल और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को पास होने के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाने होंगे। वहीं ओबीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी अंक लाने होंगे। इसके अलावा एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 25 फीसदी है।
Leave A Comment