भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे गए थे।
भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल रेलवे द्वारा ग्रुप D भर्ती के लिए परीक्षा करवाने पर विचार किया जा रहा है और इसके लिए जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। गौरतलब है कि रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे गए थे, लेकिन इस भर्ती के लिए अभी तक परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1.15 करोड़ से भी अधिक है।
कब तक हो सकता है परीक्षा की तारीखों का ऐलान :
इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं जारी की गई है। लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए 15 सितंबर तक तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1.15 करोड़ से भी अधिक है, इसलिए कोरोना महामारी के बीच अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या के साथ परीक्षा का आयोजन करने में रेलवे को कठिनाई हो रही है। अभ्यर्थियों को ईस परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कितनी मिलेगी सैलरी :
ग्रुप D के इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के वेतन का निर्धारण सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स लेवल 1 के अनुसार होगा। इस हिसाब से इन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों का बेसिक वेतन 18000 रुपये होगा। इस बेसिक वेतन के आधार पर ही अन्य भत्तों का भी निर्धारण किया जाएगा। गौरतलब है कि इन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को महंगाई भत्ता, दैनिक भत्ता, परिवहन भत्ता, मकान किराया भत्ता, नाइट ड्यूटी भत्ता, ओवरटाइम भत्ता तथा अन्य कई भत्तों का लाभ मिलता है।
Leave A Comment