Sarkari Naukri: रक्षा मंत्रालय में बंपर भर्ती हो रही है. इस बार ग्रेजुएट से लेकर 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए मौका है.
ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है. देश के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में बंपर भर्ती हो रही है. कुल 41 अलग-अलग गोला बारूद डिपो के लिए 444 पद खाली हैं. इसके अलावा 14 और भी अन्य पद भरें जाने हैं. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
किन पदों पर हो रही है भर्ती
रक्षा मंत्रलाय में हो रही भर्ती में कई अलग-अलग पोस्ट हैं. सबसे बड़ी भर्ती ट्रेड्समैन मेट के लिए हो रही, जिसके 330 पद खाली हैं. इसके अलावा JOA के लिए 20 पद, मैटेरियल अस्सिटेंट के लिए 19 पद, एमटीएस के लिए 11 पद, फायरमैन के लिए 64 पद और 14 पद ABOU के लिए भी खाली है.
कौन कर सकता है आवेदन
बता दें इस भर्ती में ग्रेजुएशन से लेकर 10वीं पास तक के लिए मौका है. मैटेरियल अस्सिटेंट पद के लिए कम से कम किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैटरियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा मांगा गया है. वहीं, JOA की बात करें, तो इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए.
कैसें करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को संबंधित डिपो पर अपना आवेदन पत्र पोस्ट करना होगा. इसके लिए रजिस्ट्ररी, सामान्य पोस्ट या स्पीड पोस्ट सभी मान्य हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in या ncs.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, चयन के लिए लिखित परीक्षा और PET देनी होगी.
Leave A Comment