पटनाः बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन राज्य में माइंस इंस्पेक्टर के 100 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए BSSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी निर्देशों के अनुसार इन पदों के लिए 20 सितंबर से आवेदन मंगाई गई है। अभ्यर्थी 20 अक्टूबर तक आवेदन भर सकते है। कमीशन की ओर से अभी परीक्षा तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
अभ्यर्थियों की योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से माइंस सर्वेइंग सब्जेक्ट से डिप्लोमा वाले इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदक की उम्र 21 साल से अधिक और पुरुषों में 37 साल से कम मांगी गई है। महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है।
ऐसे करें आवेदन
1. बिहार एसएससी (Bihar SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट Bssc.Bihar.Gov.In पर जाएं।
2. वहां दिए गए भर्ती (Recruitment) टैब के विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब उस विज्ञापन या नोटिफिकेशन पर क्लिक करें, जिसके लिये आवेदन करना चाहते हैं।
4. ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें।
5. नए यूजर हैं तो आईडी पासवर्ड बनाएं।
6. अगर पहले से हैं यूजर पर अपनी आईडी पासवर्ड से लॉगइन करें।
7. फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. साथ ही फीस जमा करें।
Leave A Comment