कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2019 भर्ती परीक्षा और जूनियर ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा 2020 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एसएससी सेंट्रल रीजन के अभ्यर्थी ssc-cr.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीजीएल भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 1 सितंबर से 29 सितंबर 2021 तक चलेगी। जबकि एसएससी जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (जेएचटी), जूनियर ट्रांसलेटर व सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 27 अगस्त से 31 अगस्त 2021 के बीच होंगे।
एसएससी की वेबसाइट्स पर सीजीएल 2019 और जेएचटी 2020 भर्ती के योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑप्शन फॉर्म भी जारी कर दिए गए हैं। इस फॉर्म में अभ्यर्थियों को अपने पसंदीदा विभागों व पदों को वरीयता देनी होगी। उम्मीदवारों द्वारा किया गया चयन उनका अंतिम फैसला माना जाएगा।
Leave A Comment