कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीजीएल 2020 परीक्षा 62.28 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। आयोग की ओर से मध्य क्षेत्र के अधीन यूपी व बिहार के 71 केंद्रों पर 13 से 24 अगस्त के बीच ऑनलाइन परीक्षा कराई गई। यूपी के 11 शहरों में 303847 अभ्यर्थियों में से 104934 (34.54 प्रतिशत) उपस्थित हुए। आगरा के 6 केंद्रों पर 33787 में से 11350, प्रयागराज के 8 सेंटर पर 40142 में से 16319, बरेली के एक केंद्र पर 16768 में से 5182, गोरखपुर के दो सेंटर पर 18776 में से 6361 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
झांसी के दो केंद्र पर 9300 में से 3477, कानपुर के 8 सेंटर पर 63460 में से 22771, लखनऊ के 9 केंद्र पर 46485 में से 14360, मेरठ में दो केंद्र पर 24119 में से 8180, मुरादाबाद के एक सेंटर पर 3691 में से 1080, वाराणसी के 10 केंद्रों पर 44118 में से 14957 और मुजफ्फरनगर में एक केंद्र पर 3201 में से 897 ने परीक्षा दी। बिहार के 6 शहरों में पंजीकृत 161687 अभ्यर्थियों में से 70745 (43.75 प्रतिशत) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। भागलपुर में एक केंद्र पर 9632 में से 3450, दरभंगा के दो सेंटर पर 10316 में से 4223, मुजफ्फरपुर के दो केंद्र पर 17105 में से 6727, पटना में 14 केंद्रों पर 110484 में से 50535, आरा के एक सेंटर पर 4500 में से 1704 और पूर्णिया में एक केंद्र पर 9650 में से 4106 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
समय रहते भरें कांस्टेंबल जीडी भर्ती के फॉर्म
एसएससी ने वेबसाइट पर नोटिस जारी कर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, एनआईए व एसएसएफ में कांस्टेंबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती 2021 के आवेदकों से समय रहते आवेदन करने की अपील की है। आयोग ने अंतिम तिथि 31 अगस्त का इंतजार करने की बजाय जल्द फॉर्म भरने का सुझाव दिया है क्योंकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ेगी।
प्रूफ रीडर 2019 की भर्ती निरस्त
एसएससी ने 2019 में विज्ञापित प्रूफ रीडर की भर्ती निरस्त कर दी है। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था उन्हें सूचित किया है कि प्रशासनिक कारणों से भर्ती निरस्त की गई है।
Leave A Comment