SSC GD Constable Recruitment 2021: पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आयोजित की गई थी. चयनित उम्मीदवारों को BSF, CISF, ITBP तथा अन्य केंद्रीय सुरक्षाबलों में कांस्टेबल पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
नई दिल्ली. SSC GD Constable Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जीडी कांस्टेबल भर्ती (SSC GD Constable Recruitment 2021) की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब उम्मीदवारों भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का इंतजार है. गौरतलब है कि एसएससी ने भारतीय अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल के 25,271 रिक्त पदों को भरने के लिए ये भर्ती आयोजित की है.
पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आयोजित की गई थी. एसएससी ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी कर दी है. भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को BSF, CISF, ITBP तथा अन्य केंद्रीय सुरक्षाबलों में कांस्टेबल पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
SSC GD Constable Recruitment 2021: पहले चरण में कितने उम्मीदवार करेंगें क्वालीफाई
एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. अब चूंकि सिर्फ 25,271 वैकेंसी ही उपलब्ध हैं, ऐसे में यह तय है कि आयोग द्वारा बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की छंटनी की जाएगी. कितने उम्मीदवारों को पहले चरण में सफल घोषित किया जाएगा, इसकी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है. जिसमें बताया गया है कि कुल उपलब्ध पदों के 12 गुना उम्मीदवारों को पहले चरण की लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया जा सकता है. हालांकि SSC, तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए इसमें बदलाव भी कर सकता है.
Leave A Comment