सार
SSC ने GD कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्तियां निकाली हैं और इसके लिए 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट या उमंग ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय अर्धसैनिक बलों में काम करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास इनमें शामिल होने के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने GD कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्तियां निकाली हैं और इसके लिए 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। आयोग ने इस भर्ती के लिए 17 जुलाई को ही अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर SSC की आधिकारिक वेबसाइट या उमंग ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

31 अगस्त है आवेदन करने की आखिरी तारीख:
SSC ने GD कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए 17 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू है और यह 31 अगस्त तक जारी रहेगी। SSC ने 10 अगस्त और 24 अगस्त को भी एक नोटिस जारी करते हुए अभ्यर्थियों से कहा है कि उन्हें आखिरी तारीख का इंतजार किए बगैर जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए क्योंकि आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

कैसे कर सकते हैं आवेदन :
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहाँ पर जाकर अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके लेटेस्ट नोटफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके SSC GD भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी उमंग ऐप पर भी इसी प्रक्रिया का पालन करते हुए GD कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।