Times World University Ranking 2022 जारी कर दी गई है. इस वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग के टॉप 400 विश्वविद्यालयों में भारत के तीन यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है.
Times World University Ranking 2022 जारी कर दी गई है. इस वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग के टॉप 400 विश्वविद्यालयों में भारत के तीन यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है. इस University रैंकिंग में ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया. जबकि दूसरा स्थान कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को मिला. हालांकि भारत को इस रैंकिंग से कोई ज्यादा खुशी नहीं मिली है, और भारत के 71 यूनिवर्सिटी में से किसी भी यूनिवर्सिटी ने टॉप 300 की लिस्ट में जगह नहीं बनाई है.
इस लिस्ट में इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु(IISC) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और इस लिस्ट में लगातार तीसरे साल 301-350 बैंड में अपनी रैंकिंग बनाई रखा. इस वर्ष की लिस्ट में 1662 यूनिवर्सिटी शामिल हैं. वहीं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ ने 351-400 बैंड में अपना स्थान बनाए रखा. वहीं ग्लोबल रैंकिंग में अपनी शुरूआत की ओर मैसूर की निजी विश्वविद्यालय जेएसएस एकडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिचर्च ने 351-400 बैंड में अपना स्थान बनाया.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर 401-500 के बैंड में अपना स्थान बनाया है.
यह 9 भारतीय विश्वविद्यालय ने टॉप 1000 में बनाई अपनी जगह
Times World University Ranking के टॉप 1000 में नौ यूनिवर्सिटीज ने क्वालिफाई किया. इस लिस्ट में अलगप्पा यूनिवर्सिटी ने शानदार परफार्म करते हुए दुनिया के 600 टॉप कॉलजों में अपना स्थान पहली बार बनाया, और 501-600 बैंड में अपना स्थान बनाया. इसके बाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद (601-800) ने टॉप 800 में प्रवेश किया है. तीन विश्वविद्यालयों – कलासलिंगम एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन, वेलटेक विश्वविद्यालय और सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने पहली बार 801-1,000 बैंड में एंट्री की है.
IIT दिल्ली, बॉम्बे, खड़गपुर जैसे संस्थान लिस्ट से बाहर
टाइम्स के इस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट में IIT दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास, खड़गपुर जैसे संस्थानों ने अपनी जगह कायम नहीं कर सकी हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने पिछले साल डेटा विसंगति और ट्रांसपेरेंसी की कमी का हवाला देते हुए ग्लोबल रैकिंग में भाग नहीं लेने का फैसला किया था. इस साल भी भारत के इस IITs ने इस लिस्ट में शामिल न होने का फैसला किया.
Leave A Comment