UP Lekhpal Recruitment 2021: इस भर्ती के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज भी हैं, जिनके बिना उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगें. ऐसे ही जरुरी दस्तावेजों की सूची नीचे दी जा रही है.

नई दिल्ली. UP Lekhpal Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित UPSSSC PET 2021 संपन्न होने के बाद अब अभ्यर्थियों को लेखपाल भर्ती की तारीखों का इंतजार है. गौरतलब है कि आयोग ने प्रदेश में लेखपाल के 7,882 पदों पर भर्ती कराने की घोषणा की थी. हालांकि UPSSSC ने भर्ती को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की है, लेकिन आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार लेखपाल भर्ती परीक्षा नंवबर माह में आयोजित की जाएगी.

 

आयोग ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि 24 अगस्त को आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC PET 2021) में सफल उम्मीदवार ही लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगें. इस भर्ती के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज भी हैं, जिनके बिना उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगें. ऐसे ही जरुरी दस्तावेजों की सूची नीचे दी जा रही है.

 

UP Lekhpal Recruitment 2021: ये दस्तावेज हैं जरुरी
12वीं पास का सर्टिफिकेट
: लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं पास आवश्यक शैक्षिक योग्यता रखी जा सकती है. ऐसे में इसका सर्टिफिकेट भर्ती के लिए जरुरी दस्तावेज हो जाता है.
जाति प्रमाण पत्र: आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार भर्ती की आयु सीमा में नियमनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी. ऐसे में छूट का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को इसका प्रमाण पत्र तैयार रखना होगा.
CCC सर्टिफिकेट: ऐसे सम्भावना है कि लेखपाल भर्ती के लिए कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट यानी CCC सर्टिफिकेट भी अनिवार्य किया जा सकता है. इसलिए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट की तैयारी करके रखनी चाहिए.