UPSC ESE 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा (UPSC ESE 2021) का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार परीक्षा 21 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी.

नई दिल्ली. UPSC ESE 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा (UPSC ESE 2021) का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार UPSC इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 21 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार परीक्षा सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

 

गौरतलब है कि UPSC ESC 2021 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 18 जुलाई, 2021 को आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम 7 अगस्त, 2021 को घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा के लिए 1,539 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. बता दें कि कुल 215 रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.

 

UPSC ESE 2021: परीक्षा से 3 हफ्ते पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं. एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. मुख्य परीक्षा कुल 600 अंको की होगी. इससे पहले यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 500 अंकों की थी.