सार
UPSC द्वारा NDA/NA परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर 2021 को किया जाना है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा का आयोजन साल में 2 बार किया जाता है और साल 2021 के दूसरे चक्र की परीक्षा के लिए UPSC ने 9 जून को अधिसूचना जारी की थी।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा NDA/NA परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर 2021 को किया जाना है। गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा का आयोजन साल में 2 बार किया जाता है और साल 2021 के दूसरे चक्र की परीक्षा के लिए UPSC ने 9 जून को अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर को होना था, लेकिन आयोग ने इसकी तारीख को आगे बढ़ाकर 14 नवंबर कर दिया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस परीक्षा में महिलाओं को भी शामिल होने की अनुमति देने के बाद यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू किया जा सकता है।

बेहतर तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स :
●समय का बेहतर प्रबंधन है जरूरी :
इस परीक्षा में सफल होने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने समय का सही ढंग से उपयोग करें। आप अपनी क्षमताओं और सभी विषयों में अपनी पकड़ को देखते हुए एक रूटीन बनाये और उसके हिसाब से तैयारी करें।

●जनरल नॉलेज और अंग्रेजी पर दे खास ध्यान :
इस परीक्षा में आपको लिखित परीक्षा के साथ साथ इंटरव्यू के दौरान भी अंग्रेजी भाषा का उपयोग करना होता है। इसलिए इंग्लिश पर आप विशेष ध्यान दें। इसके अलावा सामान्य ज्ञान भी इस परीक्षा के सिलेबस के अनुसार बेहद महत्वपूर्ण है।
●प्रीवियस ईयर पेपर्स से करें अभ्यास :
आप प्रीवियस ईयर पेपर्स से नियमित अभ्यास जरूर करें। ऐसा करने से आपको इस परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में पता चलेगा तथा आप प्रश्नों को कम समय मे हल कर सकेंगे।
●पर्सनालिटी और स्वास्थ्य का रखें खास ध्यान :
NDA की चयन प्रक्रिया ना सिर्फ लिखित परीक्षा बल्कि आपके पर्सनालिटी और स्वास्थ्य पर भी आधारित होती है। इसलिए आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा अपनी पर्सनालिटी को और निखारने की कोशिश करें।
●रिवीजन :
परीक्षा में सफल होने ले लिए आपने जिन चीजों की पढ़ाई की है उनका रिवीजन करना भी अत्यंत आवश्यक है। आप जो भी पढ़ाई करते हैं उनके नोट्स बनाइये। तैयारी के अंतिम दिनों में ये नोट्स रिवीजन करने में आपकी काफी सहायता करेंगे।