उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट अक्तूबर में देने की तैयारियों में जुट गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं, जिससे रिजल्ट आने के बाद भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
आयोग ने समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार पीईटी कराया है। इसमें 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। मौजूदा समय उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है। आयोग चाहता है कि अक्तूबर के दूसरे हफ्ते तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाए और इसके तुरंत बाद रिजल्ट निकाल दिया जाए। मूल्यांकन पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराई जा रही है, जिससे कहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए।
Leave A Comment