उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पीईटी की दोनों पालियों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मास्टर आन्सर जारी की है। साथ ही एग्जाम में पूछे गए प्रश्नों को लेकर किसी तरह का उम्मीदवारों का यदि कोई दावा है तो उन्हें 7 सितंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का भी मौका दिया है।
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने 24 अगस्त को होने वाली पीईटी में करीबन 20 लाख से अधिक संख्या में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों का नकलविहीन एग्जाम पूरा कर लिया है। आयोग ने परीक्षा के 24 घंटे बाद ही एग्जाम की दोनों पालियों के सभी सेट के प्रश्नपत्र वेबसाइट में अपलोड भी कर दिए थे जिन्हें कोई भी अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर अपने परीक्षा परिणाम का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। यूपीएसएसएस ने परीक्षार्थियों को रिजल्ट के पहले एकमौका दिया है। इसके अनुसार यदि उम्मीदवार को अपने एग्जाम में पूछे गए सवालों को लेकर किसी तरह का कोई संशय है उस स्थिति में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना ऑबजेक्शन लगा सकते हैं। आज हमआपको इस आर्टिकल में ऑबजेक्शन होने पर किस तरह से परीक्षार्थी अपना दावा लगा सकते हैं इसकी विस्तार से पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं।
Leave A Comment