मंगलवार, 24 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा दो पालियों में आयोजित की गई। इसके साथ ही आयोग ने देर शाम प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 के क्वेश्चन पेपर भी जारी कर दिए हैं। आयोग ने यूपी पीईटी परीक्षा की दोनो शिफ्ट के सभी प्रश्न-पत्रजारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में 20 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिनमें से 85 फीसदी ने ही परीक्षा दी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी स्तर के करीब 40 हजार पदों पर नियुक्तियां होंगी।
अब प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) के बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि अगर कोई अभ्यर्थी पीईटी में नहीं बैठता है तो वह आयोग की भविष्य में निकलने वाली भर्तियों की परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में बैठने योग्य नहीं होगा।
आयोग समूह ग के लिए मुख्य परीक्षा अक्तूबर में कराने पर विचार कर रहा है, जिससे विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से पहले रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
Leave A Comment