UPTET 2021 : यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा कोरोना महामारी के चलते 2020 में नहीं हो सकी थी. इसके बाद इसके लिए आयोजन की कोशिश जुलाई महीने में की गई. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से संभव नहीं हो सका था.
नई दिल्ली. UPTET 2021 : उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है. यूपीटेट 2021 का आयोजन 28 नवंबर को हो सकता है. परीक्षा का यह प्रस्ताव यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सरकार को भेजा है. इससे पहले 19 दिसंबर के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने यह कहकार प्रस्ताव को लौटा दिया था कि इसे और पहले आयोजित किया जाएगा. ऐसे में नियामक प्राधिकारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नई तिथि प्रस्तावित की है. इस पर मुहर लगने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू कर देगा.
यूपी में कोरोना महामारी के कारण टीईटी का आयोजन 2020 में नहीं हो सका था. ऐसे में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवा अब जल्द से जल्द टीईटी के आयोजन की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि यूपीटेट के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले 18 मई से एक जून तक होनी थी. जबकि परीक्ष 25 जुलाई को होनी थी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने इस प्रक्रिया को बाधित कर दिया था. अब यूपी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने नई तारीख प्रस्तावित की है.
Leave A Comment