1. पब्लिक सर्विस कमिशन, ओडिशा ने गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के लिए अलग-अलग सब्जेक्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती करने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ये भर्तियां टीचर एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत एजुकेशनल स्टडीज, इंग्लिश, हिस्ट्री पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी सब्जेक्ट के लिए की जाएंगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
किसी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 55 फ़ीसदी अंकों के साथ संबंधित सब्जेक्ट में मास्टर, B.Ed के साथ NET या UGC मानकों के अनुरूप Ph.D होने चाहिए। इसके लिए आवेदकों की आयु 21 से 45 साल निर्धारित है। उम्र सीमा की गणना 1 अक्टूबर 2021 के आधार पर की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
ऑफिशियल वेबसाइट www.opsc.gov.in के माध्यम से 24 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2021 तक है। शुल्क के रूप में 400 रुपए का भुगतान आवेदकों को करना होगा।
सेलेक्शन प्रॉसेस
एकेडमिक रिकॉर्ड की गणना से प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 7वीं CPC के पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुरूप हर महीने वेतन दिए जाएंगे।
2. NIOS में कंसलटेंट सहित अन्य पदों के लिए Walk-In-Interview
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, सीनियर कंसलटेंट, कंसलटेंट, एक्सक्यूटिव ऑफिसर, एक्सक्यूटिव असिस्टेंट के कुल 9 पदों पर भर्ती के लिए 6 व 7 सितंबर, 2021 को Walk-In-Interview आयोजित करने जा रहा है। पदों के अनुरूप उम्मीदवार निर्धारित तिथि को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
ग्रेजुएट, मास्टर्स डिग्री, B.Tech, सिविल इंजीनियर डिग्री, ग्रेजुएट के साथ B.Ed, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन पदों के अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
ऑफिशियल वेबसाइट https://nios.ac.in/ पर आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विज्ञापन संबंधित पूर्ण विवरण उपलब्ध है। निर्धारित फॉर्मेट पर भरे हुए आवेदन पत्र के साथ पदों के अनुरूप 6 व 7 सितंबर को उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पदों के अनुसार 23,210 से 71,000 रुपए हर महीने वेतन दिए जाएंगे।
3. योग थैरेपिस्ट, रिसर्च ऑफिसर, MTA की नौकरी
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन योग एंड नेचुरोपैथी के सहयोग से पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़, रिसर्च ऑफिसर, योग थैरेपिस्ट व MTA की भर्ती करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाले Walk-In-Interview में शामिल हो सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
रिसर्च ऑफिसर के लिए नेचरोपैथी एंड योग साइंस में बैचलर डिग्री या पोस्ट ग्रैजुएट इन फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, जेनेटिक्स या बायोटेक्नोलॉजी। योग थैरेपिस्ट के लिए पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन योग, रेगुलर मोड में और मल्टी टास्किंग अटेंडेंस के लिए आठवीं पास हो।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
वेबसाइट https://pgimer.edu.in/ पर एडवर्टाइजमेंट उपलब्ध है। 2 सितंबर 2021 को 3:00 PM को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। रिसर्च ऑफिसर को 45,000 से 50,000 रुपए, योग थैरेपिस्ट को 30,000 रुपए और MTA को 10,000 रुपए हर महीने वेतन दिए जाएंगे।
4. योग इंस्ट्रक्टर की 26 रिक्तियां
राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश आयुष सोसायटी द्वारा संचालित आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र ने योग इंस्ट्रक्टर महिला व पुरुष के कुल 26 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए हैं। उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, रायबरेली के पते पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 15 दिनों तक प्राप्त हो जाने चाहिए।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट से साढ़े 5 वर्षीय बैचलर इन नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस कोर्स या B.A, B.Sc योग की डिग्री के साथ 1 साल का अनुभव या P.G डिप्लोमा इन योग के साथ 2 साल का अनुभव हो। आवेदकों की आयु 21 से 65 साल हो।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
भरे हुए आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि तक ऑफिशियल पते पर प्राप्त हो जाने चाहिए। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विज्ञापन संबंधित पूर्ण विवरण ऑफिशियल वेबसाइट https://raebareli.nic.in/ पर उपलब्ध है।
Leave A Comment