साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस के 432 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2021 तक रेलवे की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। खास बात यह है कि इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन आईटीआई की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को रेलवे की तरफ से हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

पदों की संख्या : 432

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2021

योग्यता
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। सर्टिफिकेट एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा
15 से 24 साल के बीच

ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें। इसमें आपको भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में सटीक जानकारी मिल जाएगी।